लखनऊ,। गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को करारी हार मिली है। भाजपा जीती है। इस पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव में मिली हार के लिए सपा अब कौन सा नया बहाना बनाएगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश के खीरी गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत से ज्यादा सपा 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में हैं। बसपा जब अधिकांश उपचुनाव नहीं है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा बहाना बनाएगी।
अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में आजमगढ़ की तरह ही सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal