नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 170 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 221 लोग स्वस्थ हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,371 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,47,002 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 85,282 नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.21 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 10,336 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.14 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal