बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल की बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आए 21 लोगों की मौत हो गई। राहत कर्मियों ने 71 लोगों को बचा लिया है।
इस हादसे के वायरल वीडियो में आग व धुआं के बीच लोग इमारत से कूदते दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसा इतना भयावह था कि आग की लपटें और इमारत से उठ रहे धुआं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दिया। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal