जलालाबाद (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय सरकार ने शनिवार को यहां एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण शुक्रवार शाम सूबे में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विनाशकारी बाढ़ में 300 घर बह गए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बयान में कहा गया कि हजारों एकड़ खेती भी नष्ट हो गई है।
इस बीच, उत्तरी बल्ख, समंगन, ताखर, कुंदज और बगलान प्रांतों में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने बगीचों और फलों के पेड़ों को नुकसान भी पहुंचाया।
अफगानिस्तान के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देश के 34 प्रांतों में से 18 में और बारिश और बाढ़ की भविष्यवाणी की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal