
लखनऊ। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को बहुला चतुर्थी मनाई जाती है। इस वर्ष 3 सितम्बर को है। इसे बोलचौथ और संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन गणेशजी के साथ-साथ श्रीकृष्ण एवं गायों की पूजा का विधान है। इसमें भगवान गणेश गौरी, श्री कृष्ण और गाय की पूजा की जाती है।

इस व्रत को स्त्रियां संतान की रक्षा और ऐश्वर्य बढ़ाने वाला मनाते है इस दिन गाय के दूध से बनी वस्तुओं का सेवन नहीं करते है दिन में उपवास करके सायंकाल को गाय और बछड़े का पूजन करते है और भोग लगाते है और बहुला चौथ व्रत की कथा सुनते है। भगवान श्रीकृष्ण ने स्वंय कहा था कि भाद्रपद की इस चतुर्थी पर जो गायों की पूजा करेगा उसे धन और संतान का सुख प्राप्त होगा। गोधूलि पूजा मुहूर्त सांयकाल 6:12 से 6:37 है चन्द्रोदय सांयकाल 8:43 पर होगा
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal