हांगझू। भारतीय ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन शनिवार को महिलाओं की 75 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गईं, जिससे भारत ने एशियाई खेलों में अपना तीसरा मुक्केबाजी पदक पक्का कर लिया है। लवलीना ने दक्षिण कोरिया की सुयेओन सियोंग के खिलाफ 5-0 से मैच जीता, जिसमें सभी जजों ने बराबरी के मुकाबले में भारतीय के पक्ष में फैसला सुनाया। इससे पहले, प्रीति पवार ने 54 किलोग्राम महिला मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई और देश के लिए एक पदक पक्का करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 कोटा भी हासिल किया।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की ज़ैना शेकेरबेकोवा को अंकों के आधार पर 4-1 से हराया। चार जजों ने भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में फैसला सुनाया जबकि केवल एक जज ने ज़ैना के पक्ष में फैसला सुनाया। इससे पहले मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने शुक्रवार को चल रहे 19वें एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन की हनान नासर को 2 मिनट में नॉकआउट से हराकर 50 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिए पदक पक्का किया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal