नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन सितंबर में सालाना आधार पर 12.6 फीसदी बढ़कर 5.14 करोड़ टन पर पहुंच गया। इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 4.57 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।
सीआईएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि सितंबर में कोयले का उत्पादन 12.6 फीसदी बढ़कर 5.14 करोड़ टन रहा है। इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 4.57 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। वहीं, चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में उसका उत्पादन 11.3 फीसदी बढ़कर 33.29 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 29.9 करोड़ टन रहा था।
कंपनी के मुताबिक सितंबर में सीआईएल का कोयले का उठाव 12.6 फीसदी बढ़कर 5.51 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.89 करोड़ टन था। महारत्न कंपनी का अप्रैल-सितंबर की अवधि में कोयला उठाव भी 8.6 फीसदी बढ़कर 36.07 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 33.2 करोड़ टन था।
गौरतलब है कि घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 80 फीसदी से अधिक है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal