लखनऊ । लखनऊ में राष्ट्रीय हिंदू संगठन का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत कार्यक्रम इस प्रकार हुआ प्रदेश प्रभारी मध्य श्रीमंत गिरीश चंद मिश्रा पूर्व सैनिक के निगरानी में सभी अतिथियों का स्वागतसत्कार मुख्य अतिथि परम पूज्य भास्करानंद सरस्वती जी महाराज एवं विशेष अतिथि कर्नल सेवानिवृत आर सी जैसवाल,कर्नल सेवानिवृत आर बी सिंह, कर्नल सेवानिवृत एस पी गौतम,कर्नल सेवानिवृत ओ पी सिंह, और सुहाग प्रियंका सिंह श्रीनेत जी, सभी का फूल माला अंग वस्त्र (शाल)और संगठन का प्रतीक चिन्ह के रूप में गीता धर्म ग्रंथ देकर अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया।सभी उपस्थित बचें, सुभागा माताएं तथा बहनों का फूलमाला, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वज का पूजन दीप प्रज्वलित करके, पुष्प चढ़ा कर ध्वज को लखनऊ जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, सदस्यों तथा उपस्थित सभी जनमानस के द्वारा अंगीकार किया गया। विशेष रूप से क्षेत्रीय जनमानस के बीच 80 वर्ष के पार के तीन वरिष्ठ नागरिक को फूलमाला अंग वस्त्र (शाल) तथा प्रतीक चिन्ह गीता ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया। मंच पर उपस्थित मंचासीन और सभी लोगों को जिला अध्यक्ष लखनऊ श्रीकांत सिंह पूर्व सैनिक के द्वारा संगठन का परिचय, उद्देश्य बीते 10 वर्षों का कार्य की उपलब्धि तथा अगले एक वर्ष का कार्यक्रम से सभी को परिचय कराया गया।
सभी वक्ताओं का विचार रखने के बाद मुख्य अतिथि ने भी अपना विचार रखा, एकता, सनातन धर्म ,संस्कृति और राष्ट्र के ऊपर अपना विचार रखा। अंत में सभा के अध्यक्षता कर रहे लखनऊ के मुख्य संरक्षक श्रीमंत वेद बहादुर थापा जी के द्वारा सभी का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal