हेलसिंकी। फिनलैंड और एस्टोनिया ने रविवार को बताया कि बाल्टिक सागर में दोनों देशों की बीच बिछी ‘बाल्टिक कनेक्टर’ गैस पाइपलाइन को रिसाव अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
पाइपलाइन का संचालन करने वाली फिनलैंड की ‘गैसग्रिड फिनलैंड’ और एस्टोनिया की ‘एलेरिंग’ कंपनी ने बताया कि 7 अक्टूबर (शनिवार) देर रात दो बजे पाइपलाइन के प्रेशर में असामान्य गिरावट देखी जिसके बाद उन्होंने गैस का प्रवाह बंद कर दिया।
फिनलैंड की कंपनी ‘गैसग्रिड फिनलैंड’ ने एक बयान में कहा कि अवलोकनों के आधार पर, यह संदेह है कि फिनलैंड और एस्टोनिया के बीच अपतटीय पाइपलाइन लीक हो रही थी। अपतटीय पाइपलाइन में वाल्व अब बंद कर दिए गए हैं रिसाव बंद हो गया है। रिसाव किस कारण हुआ फिनिश ऑपरेटर ने अभी कोई कारण नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि वह एलरिंग के साथ मिलकर इसकी जांच कर रहे हैं।
सितंबर 2022 में, बाल्टिक सागर के बीच से होते हुए जर्मनी पहुंचने वाली प्राकृतिक गैस की दो पाइप लाइन में हुए असामान्य रिसाव के बाद, इसे सोची-समझी चाल के तहत नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई गई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal