लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 302 रन से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक और शानदार विजय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टीम की प्रशंसा की और बधाई दी। साथ ही सीएम योगी ने टीम के विश्व विजेता बनने की भी कामना की।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “एक और असाधारण-ऐतिहासिक विजय।श्रीलंका पर भारत की शानदार व अविस्मरणीय विजय की सभी देश वासियों व खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों का अभिनंदन। ‘विश्व विजय’ का संकल्प पूर्ण हो, यही कामना है। जय हिंद।”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal