लखनऊ/नई दिल्ली। एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही योगी सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर इसका पुरस्कार मिला है। बुधवार को दिल्ली के भारत मंडप में केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को ओडीओपी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को यह पुरस्कार प्रदान किया।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि आज एक यादगार क्षण था जब भारत सरकार के मंत्री एस जयशंकर और पीयूष गोयल द्वारा भारत मंडप में उत्तर प्रदेश को ओडीओपी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अनुकरणीय दूरदर्शिता के कारण संभव हुआ है, जिन्होंने 2018 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी और जिसका अन्य सभी राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही सीएम योगी ने प्रदेश में ओडीओपी की ग्रेडिंग की वकालत की थी। एमएसएमई के 51 हजार करोड़ मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि हर जिले के उत्पाद की ग्रेडिंग होनी चाहिए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal