बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान ने अपने बेटे तैमूर के भविष्य के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह एक्टिंग नहीं, बल्कि किसी और फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। सैफ ने कहा, “तैमूर बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहना चाहता है। वह फुटबॉलर या गिटारिस्ट बनना चाहता है। इसके अलावा सैफ ने ये भी खुलासा किया है कि तैमूर फुटबॉल ट्रेनिंग के लिए अर्जेंटीना जाना चाहते हैं। इसलिए अगर भविष्य में तैमूर फुटबॉलर बने तो हैरान मत होइएगा।
सैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में उन्होंने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में लंकेश रावण का किरदार निभाया। इस फिल्म में सैफ के लुक की काफी आलोचना हुई थी। इसके अलावा सैफ आने वाली फिल्म ‘देवरा’ में लोगों से मुलाकात करेंगे। इस फिल्म में सैफ के साथ जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal