मनीला: इस सप्ताह दक्षिणी फिलीपींस के दवाओ डी ओरो प्रांत के गांवों में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है, जबकि 89 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में मैको नगरपालिका सरकार ने कहा कि 32 लोगों को भूस्खलन से बचाया गया है, जो मंगलवार रात मैको शहर में एक खनन स्थल के पास हुआ। हादसे में कई घर और दो बसें दब गईं।
बयान में कहा गया है कि कम से कम 89 लोग लापता हैं।
पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि 15 शव बरामद किये गये हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal