गाजा: फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मध्य गाजा में नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक मकान को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमले में बच्चों सहित 13 फिलिस्तीनी मारे गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने शनिवार को समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इजराइली विमानों ने एक मकान को निशाना बनाया। इससे वह नष्ट हो गया और पड़ोसी मकानों को भी नुकसान पहुंचा।
इस बीच, फ़िलिस्तीनी विदेश और प्रवासी मंत्रालय ने इज़राइल पर गाजा की पूरी आबादी को मौत की तरफ धकेलने का आरोप लगाया।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि इज़राइल अंतरराष्ट्रीय नियमों व कानूनों को नजरअंदाज कर रहा है।
इससे पहले शनिवार को, गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 30,960 हो गई है और 72,524 घायल हुए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal