भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को दांडी मार्च दिवस पर सभी सत्याग्रहियों को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र के प्रति आपका निःस्वार्थ भाव हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के नेतृत्व में सत्य और अहिंसा को साधन मानकर ब्रिटिश हुकूमत के नमक एकाधिकार के विरोध में दांडी मार्च करने वाले सभी सत्याग्रहियों को कोटिशः नमन करता हूँ। आत्मविश्वास, बहादुरी और दृढ़ता के आधार पर स्वराज की आकांक्षा रखने वाले सभी सत्याग्रही हमें राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को निःस्वार्थ भाव से निर्वहन करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal