झांसी । चिरगांव थाना क्षेत्र में एक डीसीएम ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी-कानपुर पर मंगलवार की रात्रि बाइक सवार पुष्पेंद्र व सत्येंद्र झांसी से लौटकर वापस अपने गांव बरल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे डीसीएम ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चिरगांव थाना पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों के पोस्टमार्टम के पूर्व की औपचारिकताएं पूरी की जा रही थी। जबकि परिजनों का रो-रोकर बेहाल थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal