पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कंपनी की एक खदान में मंगलवार को काम करने के दौरान एक हादसे में दो संविदा कर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह घटना दोपहर में रानीगंज के सोदपुर क्षेत्र में चिनाकुरी खदान नंबर एक में हुई। ईसीएल के एक प्रवक्ता ने बताया, खदान के अंदर दोपहर में हो रहे मरम्मत कार्य के दौरान ढांचे को सहारा देने वाले गार्डर ढह गए, जिससे दो संविदा कर्मचारी गिरकर घायल हो गए।
दुख की बात है कि हादसे में दोनों श्रमिकों की जान चली गई। सूत्रों ने बताया कि गड्ढा करीब 2,200 फुट गहरा है। प्रवक्ता ने कहा कि सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों का शव बरामद किया।
उन्होंने कहा कि कंपनी मृतकों के परिजनों को आश्वासन देती है कि वह स्थापित नियमों और विनियमों का पालन करते हुए उन्हें मुआवजा प्रदान करेगी। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal