धर्मशाला। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत मंगलवार को एक महिला को चिट्टे के साथ गिरफतार किया है। नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए इंदौरा पुलिस थाना के तहत बरोटा में लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. संदीप कुमार निवासी बरोटा, डाकखाना ठाकुरद्वारा, तहसील इंदौरा से 6.46 ग्राम चिट्टा यानि हेरोईन बरामद की है।
पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफतार किया है। यह दूसरी बार है जब उक्त महिला चिट्ट के साथ पकड़ी गई है। इससे पूर्व भी बीते साल 10 अप्रैल 2023 को 7.10 ग्राम चिट्टा इससे पकड़ा गया था।
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal