श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर में शुक्रवार को कोई औपचारिक सुरक्षा समीक्षा नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए कि देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों के अनुसार, इस वजह से केंद्रीय गृहमंत्री किसी भी औपचारिक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता नहीं करेंगे। शाह गुरुवार शाम श्रीनगर पहुंचे।
उन्होंने पहाड़ी, सिख, गुज्जर और बकरवाल समुदाय के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की और भाजपा नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की। श्रीनगर में उन्हें किसी भी आधिकारिक प्रोटोकॉल का लाभ नहीं मिला। गुरुवार शाम श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री श्रीनगर शहर में डल झील के दृश्य वाले ललित ग्रैंड पैलेस होटल पहुंचे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal