बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है. आज ही के दिन 24 साल पहले उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. फैंस से इतना प्यार मिलने के लिए सुष्मिता ने सबको शुक्रिया कहा. इससे पहले वे एक इंवेट में हिस्सा लेने पहुंची जहां उन्होंने खुद के साथ हुई छेड़खानी का एक ऐसा वाकया बयां किया जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए. सुष्मिता ने बताया, ‘एक अवार्ड फंक्शन के दौरान 15 साल के लड़के ने मेरे साथ छेड़छाड़ की. उसे लगा भीड़ है तो वो इसका फायदा उठा लेगा और मुझे इस बात का पता नहीं चल पाएगा. लेकिन उसने जैसे ही मुझे छुआ, मैंने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया. मैं ये देखकर हैरान हो गई कि वो बस 15 साल का था.
सुष्मिता ने आगे बताया कि ‘इसके बाद मैंने उसकी गर्दन पकड़ ली और थोड़ी दूर ले जाकर कहा, अगर मैं चिल्लाकर लोगों को बता दूं तो तुम्हारी लाइफ तो खत्म हो जाएगी. पहले तो वो लड़का इस बात को मानने से इनकार करता रहा कि उसने मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश है.’ लेकिन फिर बाद में उसने अपनी गलती को मान लिया और कहा कि आगे से वो कभी भी ऐसी हरकत नहीं करेगा.
‘मैंने भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि मुझे पता था वो सिर्फ 15 साल का है. जिसे ये बताया नहीं गया कि ऐसी हरकत करना अपराध है. कोई मनोरंजन नहीं.’ बता दें कि सुष्मिता सेन मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लड़कियों को सेल्फ डिफेंस पर टिप्स सीखा रही थीं.
बता दें, अपने लंबे फिल्मी करियर में सुष्मिता ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. बीवी नंबर वन, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, बेवफा जैसी फिल्में लोग आज भी काफी पसंद की जाती हैं. गौरतलब है कि सुष्मिता ने साल 1994 में मिस युनिवर्स का खिताब जीता था. जिसके बाद उन्होंने अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया था. सुष्मिता आखिरी बार साल 2010 में फिल्म नो प्रोब्लम में नजर आईं थी. इसके बाद से ही उन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बना ली.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal