इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विभिन्न जिलों में तूफान और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
पंजाब आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार रात सियालकोट और रावलपिंडी जिलों में कई जगह आकाशीय बिजली गिरी है।घायलों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई है। मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पंजाब आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक इरफान अली काठिया ने मानव जीवन की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal