हथेली पर सूर्य पर्वत रेखा
किसी भी चीज को हासिल करने के लिए मेहनत बेहद जरूरी होती है। वहीं अगर हथेली पर सूर्य पर्वत है, तो सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अंगर किसी जातक की हथेली पर सूर्य पर्वत रेखा उभरी हुई होती है और यह रेखा बिना किसी बाधा के सीधी हो यानी की कटी-फटी न हो, तो ऐसे जातक को सरकारी नौकरी मिलने की अधिक संभावना होती है।
सूर्य रेखा को कैसे पहचानें
सूर्य रेखा को समझने और पहचानने के लिए आपको हृदय रेखा की जानकारी जरूर होनी चाहिए। हाथ की रिंग फिंगर यानी अनामिका उंगली के एकदम नीचे सूर्य रेखा होती है। जो सबसे छोटी उंगली और मध्यमा उंगली के बीच होती है। अनामिका रेखा के नीचे उभरे हुए क्षेत्र को सूर्य पर्वत और इस पर्वत के नीचे हृदय रेखा की तरफ जाने वाली रेखा को सूर्य रेखा कहते हैं।
उभरा हुआ सूर्य पर्वत
उभरे हुए सूर्य पर्वत से सरकारी नौकरी का संबंध होता है। यदि किसी जातक की हथेली में सूर्य और गुरु पर्वत उभरा हुआ होता है, तो ऐसा व्यक्ति बहुत निपुण होता है और उसमें सीखने की इच्छा काफी प्रबल होती है। यदि उभरे हुए सूर्य पर्वत वाला व्यक्ति एकाग्रता के साथ मेहनत करें, तो उसको 28 साल की उम्र तक सरकारी नौकरी जरूर मिल सकती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal