साथ ही साइबर व आंकड़े की सुरक्षा का आधार मजबूत बनाएगा ताकि निर्माण उद्योग के डिजिटल परिवर्तन और नयी किस्म वाली उत्पादक शक्ति के विकास को बढ़ावा मिले। ध्यान रहे इधर कुछ साल चीन निरंतर सूचना व दूरसंचार के बुनियादी संस्थापन का निर्माण बढ़ा रहा है।
इस जून के अंत तक चीन में 5जी के बेसिक केंद्रों की संख्या 39 लाख 10 हजार तक पहुंची है, जो पिछले साल के अंत से 5 लाख 40 हजार से अधिक थी।
संबंधित विशेषज्ञों ने बताया कि 5जी और कम्प्यूटिंग पावर समेत नयी किस्म के बुनियादी संस्थापन के निर्माण ने चीन के विनिर्माण उद्योग को शक्तिशाली तकनीकी समर्थन दिया है। चीन का विनिर्माण उद्योग अब सुंदरीकरण और साइबरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal