बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन का बयान सामने आया है. हसीना ने कहा कि उनके पिता और शहीदों के साथ अपमान किया गया है. उनके पिता और परिवार के लोगों की जिस तरह हत्या की गई, उसे बयां करना बेहद मुश्किल है.
हिंसक प्रदर्शन में सैकड़ों निर्दोष लोगों की गई जान
बांग्लादेश में आरक्षण की आग जुलाई से धधक रही है. हिंसक प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों की जान जाने पर भी शेख हसीना ने अपनी संवेदना जताई. जिसमें छात्र, शिक्षक और पुलिसकर्मियों सहित कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. अपना देश छोड़कर भारत में शरण लेने वाली शेख हसीना ने कहा कि देश में हिंसा और खूनखराबा करने वालों के खिलाफ अंतरिम सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
शेख हसीना पर हत्या का केस दर्ज
बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ मंगलवार को हत्या का मामला दर्ज हुआ है. हिंसा के दौरान एक किराना दुकानदार की मौत को लेकर शेख हसीना को जिम्मेदार ठहराया गया है. शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के अन्य नेताओं पर भी मामला दर्ज किया गया है.
युनूस ने संभाली अंतरिम सरकार की कमान
शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. मुहम्मद युनूस के नेतृत्व में इंतरिम सरकार का गठन किया गया है.. यूनुस ने पिछले सप्ताह अपने 16-सदस्यीय सलाहकार परिषद के विभागों की घोषणा की.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal