लखनऊ, 20 अगस्त। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख एवं अवध प्रांत के पूर्व प्रांत प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन हो गया। वह करीब 88 साल के थे। उन्हें स्वास्थ्य खराब होने पर शुक्रवार को लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को भारती भवन में सुबह 7:30 से 10 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। वहीं, अंतिम संस्कार कानपुर के भैरव घाट पर होगा। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
परिजनों को अथाह दुख सहन करने की शक्ति दें प्रभु श्रीरामः सीएम योगी
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “@RSSorg के वरिष्ठ प्रचारक, पूर्व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख और अवध प्रांत के पूर्व प्रांत प्रचारक श्री बालकृष्ण जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा कि “प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल स्वयंसेवकों व परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति!”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal