लीमा (पेरू)। पेरू में जेल के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया गया। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।
नेशनल पेनिटेंटरी इंस्टीट्यूट के अनुसार, दक्षिणी पेरू के इका क्षेत्र स्थित एक जेल के बाहर बाइक सवार संदिग्धों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है और एक अन्य घायल हो गया है।
एजेंसी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, हमारा संस्थान मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है और इस घटना में घायल हुए पीड़ित सुरक्षाकर्मी को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
चिनचा शहर की जेल के बाहर हुए हमले में मारे गए मृतक की पहचान फैनी फ्लोर हर्नांडेज कोर्रिया के रूप में हुई है, जिसकी अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में मौत हो गई। वहीं, घायल का नाम मैनुअल रिकार्डो सर्वेंट्स क्रूज है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
शिन्हुआ ने सरकारी समाचार एजेंसी एंडिना की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि यह हमला बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे हुआ। घटना के वक्त दोनों सुरक्षाकर्मी जेल की एंट्री गेट पर पहुंचने के लिए कार से आ रहे थे। तभी बाइक सवार दो संदिग्धों ने सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में मारे गए फैनी फ्लोर हर्नांडेज कोर्रिया को पहले भी जेल के अंदर मौत की धमकियां मिली थीं। फिलहाल इस हमले की जांच की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal