पेंटिंग को कचरे के ढेर से उठाकर मैट अपने घर पर ले गया. सालों बाद एक दिन जब उस पेंटिंग को ऑनलाइन नीलामी में डाला तो उस पर लोग जमकर बोली लगाने लगे.
कभी आपकी आंखों के सामने ऐसी चीजे सामने आ जाती हैं, जिसका कोई मोल नहीं होता है. मगर किसी जोहरी की हाथ में यह चीज पहुंचती है तो यह अचानक बहुमूल्य हो जाती है. कभी-कभी कूड़े-कचरे के ढेर से कोई अनमोल चीज मिल जाती है. आज आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं. उसने खुद अपनी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस शख्स का नाम मैट विंटर है जिसे 11 साल की उम्र में ऐसी ही पुरानी चीज मिली. उसे पुरानी पेंटिंग मिली. उस पेंटिंग को कचरे के ढेर से उठाकर वो अपने घर पर ले गया. सालों बाद एक दिन जब मैट ने उस पेंटिंग को ऑनलाइन नीलामी में डाला तो उस पर लोग जमकर बोली लगाने लगे. मैट इसे सामान्य पेंटिंग की तरह समझ रहा था. असल में यह एक ऐतिहासिक धरोहर थी. इस पेंटिंग की नीलामी से मैट की किस्मत चमक उठी. यह पेटिंग करोड़ों डॉलर में बिक रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal