हिना खान ने कैंसर से जंग के बीच एक और इमोशनल लेकिन मोटिवेशनल पोस्ट डाला है। उन्होंने अपनी आखिरी बची पलक की तस्वीर पोस्ट की है। साथ में बताया है कि इस वक्त उनका मोटिवेशन क्या है। हिना ने लिखा है कि कीमोथेरपी की वजह से उनकी सारी पलकें झड़ गईं बस एक बची है। उम्मीद की है कि सब जल्द ठीक होगा।
हिना खान ने बताया किससे मिल रही हिम्मत
हिना खान काफी हिम्मत के साथ कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इलाज के बीच भी उन्होंने काम बंद नहीं किया और सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट्स भी देती रहती हैं। रीसेंटली उन्होंने अपनी आंख की तस्वीर शेयर की। इसमें सिर्फ एक पलक दिख रही है। हिना ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, जानना चाहते हैं, इस वक्त मेरे मोटिवेशन का सोर्स क्या है? कभी मेरी आंखों को सजाने वाली ढेर सारी मेरी जेनेटिकली लंबी पलकों के साथ रही यह बहादुर, अकेली सिपाही मेरी आखिरी खड़ी पलक सारी कठिनाइयों से लड़कर मेरे साथ खड़ी है। कीमो की लास्ट साइकल के करीब हूं तो यह आखिरी पलक मेरा मोटिवेशन है। हम आखिरी तक इसे भी देखेंगे। इंशाअल्ला हम जरूर देखेंगे।
लगानी पड़ती हैं नकली पलकें
हिना ने साथ में लिखा है, मैंने एक दशक या असल में इससे ज्यादा समय से नकली आईलिड्स नहीं लगाई हैं पर अब अपने शूट्स के लिए लगानी पड़ती हैं। कोई ना। सब ठीक हो जाना है। दुआ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal