लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग ने आसपास के इलाकों को बर्बाद कर दिया है. सड़कें बधित हो गई हैं. तेज हवाओं से आग और भड़क गई है. पॉश इलाकों तक आग भड़क गई है.
लॉस एंजिल्स के जंगल पिछले चार दिनों से धधक रहे हैं. धधकती आग ने कई घरों को अपनी आगोश में ले लिया है. सड़कें बधित हो गई हैं. जगंल में लगी आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अग्निशमन विभाग का कहना है कि उन्होंने आग पर थोड़ा काबू पा लिया है लेकिन तेज हवाओं के कारण आग फिर से भड़क सकती है. हवा के कारण स्थिति और खराब हो सकती है. आग के कारण लॉस एंजिल्स के पॉश इलाकों के हजारों घर बर्बाद हो गए हैं. आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal