सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है, जिसमें काजोल अपने अनस्क्रीन बेटे जिबरान से मिलती हुई नजर आ रही हैं. देखिए ‘कभी खुशी कभी गम’ का नन्हा जिबरान अब कैसा गबरू जवान हो गया है.
शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ तो आप सबने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का एक बेटा भी था, जिसका किरदार जिब्रान खान ने निभाया था. जिब्रान ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी क्यटनेस से भी हर किसी का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख और काजोल का अनस्क्रीन बेटा जिब्रान अब गबरू जवान हो गया है. जिब्रान का हालिया वीडियो देख आप उसे पहचान भी नहीं पाएंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal