जीनत अमान की देर रात हालात इतनी खराब हो गई कि वो अकेले घर में तकलीफ में तड़पती रहीं. फिर जैसे-तैसे वो हॉस्पिटल पहुंची. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया.
जीनत अमान को क्या हुआ?
दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर खौफनाक रात का किस्सा सुनाया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘देर रात को फोटोशूट के बाद मैं घर पहुंची और सोने से पहले बीपी की गोली खाई. लेकिन वो गोली मेरे गले में अटक गई. जिसकी वजह से मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उस वक्त घर पर सिर्फ पेट्स ही मौजूद थे. मैंने पानी भी पिया लेकिन राहत नहीं मिली. डॉक्टर का नंबर भी बिजी था. बहुत मुश्किल से मैंने अपने परिचित एक्टर जायन खान को फोन करके बुलाया, जो डॉक्टर के पास लेकर गए.
एक्ट्रेस को मिली ये सीख
जीनत अमान ने अपने पोस्ट में बताया कि डॉक्टर ने कहा कि जो दवाई उनके गले में अटक गई थी वो जहां होगी वहीं डिजॉल्व हो जाएगी. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में ये भी बताया कि इस घटना से उन्हें दो सबक मिला है. पहला ये कि जिंदगी में कोई भी परेशानी कभी भी आ सकती है. जो दिखने में बहुत खतरनाक होती है. ये गोली भी उसी परेशानी की तरह थी. दूसरा ये कि हर समस्या का हल परेशान होकर या फिर पैनिक करने से नहीं मिलता है. कई बार पेशेंस रखना बेहद जरूरी हो जाता है. इससे परेशानी से छुटकारा मिल जाता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal