महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की प्रयागराज में भारी भीड़ जुटी हुई है. इस बीच तड़के भगदड़ मचने से हालात बिगड़ गए. कई श्रद्धालु घायल भी हो गए.
: महाकुंभ में बुधवार की सुबह भगदड़ मच गई थी. इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. इसके बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान को स्थगित कर दिया था. इस मौके पर महाकुंभ में कल्पवास कर रही एक्ट्रेस स्मिता सिंह ने वहां के हालातों के बारे में जानकारी दी है. एक्ट्रेस स्मिता ने इंस्टा स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ से पहले का एक वीडियो शेयर किया है. अपने वीडियो में उन्होंने पहले ही भारी भीड़ का जिक्र किया है.
वीडियो शेयर दिए अपडेट्स
महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद सभी लोग परेशान नजर आ रहे है. वहीं टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह महाकुंभ में कल्पवास कर रही हैं. जहां से वो लगातार अपडेट्स दे रही हैं. स्मिता ने इस दौरान भगदड़ से पहले के हालात बताए. उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान होने की वजह से भारी भीड़ जुट रही है.
‘चौराहा पार करने में लगे 10 मिनट’
भगदड़ से पहले मंगलवार शाम का एक वीडियो उन्होंने साझा किया था. इसमें उन्होंने कहा – ‘शाम के सवा सात बजे संगम जाने लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई है. हे प्रभु.’ दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया, ‘एक पतला सा चौराहा क्रॉस करने में हमें 10 मिनट लगे हैं.’
‘भीड़ बहुत है’
इसके आगे उन्होंने बताया – ‘हम लोग दूध लेने जा रहे हैं. और दूध मिला भी नहीं. तो कुछ लोग बोले शाम की चाय के बजाय आइसक्रीम खा लो. अब हम आगे दूसरी दुकान पर देखने जा रहे हैं कि दूध मिलता है या नहीं क्योंकि ठंड बहुत है और भीड़ बहुत है. जय गंगा मैया. जय महाकुंभ.’
कैसी करती है व्यवस्था
स्मिता सिंह ने वीडियो शेयर कर बताया था कि कल्पवास करते हुए वो कहां कैसे रहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह पीने का पानी, नहाने-खाने और सोने की व्यवस्था कैसी करती है. स्मिता सिंह हिटलर दीदी शोज में देखी गई थीं. जहां से उन्हें काफी फेम मिला था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal