अमेरिका से एक विमान हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा राजधानी वॉशिंगटन डीसी के रीगन एयरपोर्ट के पास हुआ है. जहां लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकरा गया.
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि वॉशिंगटन डीसी के रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यात्रियों से भार हुआ एक विमान हेलीकॉप्टर के टकराकर क्रैश हो गया. उसके बाद विमान और हेलीकॉप्टर नदी में गिर गए. बताया जा रहा है कि इस विमान में 60 यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक, विमान क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गया है. हादसे के बाद बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बचाव दल ने अब तक 18 शवों को बाहर निकाला है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal