Sunita Williams अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टशन पर बीते 237 दिनों से निकल नहीं पा रही हैं. हवा में होने की वजह से वह चलना तक भूल गई हैं.
काफी समय से हवा में हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नासा की 59 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने 27 जनवरी को अमेरिका के नीधम हाईस्कूल में छात्रों को संबोधित करते बताया कि वह लगातार 237 दिनों से स्पेस स्टेशन में निवास कर रही हैं. विलियम्स के अनुसार, ‘वह काफी लंबे समय से यहां पर हैं. अब उन्हें यह याद करने में कठिनाई हो रही है कि चलना कैसे है? वह काफी समय से हवा में हैं. वह नीचे बैठी नहीं हैं. इसके अलावा लेटी भी नहीं हैं. हालांकि इस तरह करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप आंखें मूंदे कर रखिए और हवा में तैरते रहिए.’
12 साल में सुनीता की दूसरी स्पेसवॉक
सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में दो बार के मिशनों को अगर मिला दें तो कुल 322 दिन स्पेस में रही हैं. वह और विल्मोर पहले भी दो बार अंतरिक्ष में जा चुके हैं. उन्होंने जून, 2024 में बोइंग विकसित स्टारलाइनर पर पहली बार यात्रा की. ऐसी उम्मीद है कि सुनीता विलियम्स जल्द स्पेसवॉक करेंगी. बीते 12 वर्ष में यह उनकी दूसरी स्पेसवॉक होने वाली है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal