समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर ऐसा विवादित सवाल किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के वीडियोज फैंस को देखने बेहद पसंद हैं. उनकी हर एक वीडियो में मिलियन व्यूज जाते हैं. आध्यात्मिक से लेकर मोटिवेशनल कंटेंट के लिए रणवीर काफी फेमस हैं. लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने माता-पिता को लेकर विवादित बयान दे दिया है. रणवीर का वीडियो सामने आने के बाद से यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal