द रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा को इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान से जुड़े मामले में पुलिस स्टेशन बुलाया गया। अपूर्वा मुखीजा अपने वकील के साथ बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं। अपूर्वा को दोबारा अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया।
बता दें, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी समन भेजा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे।
जानकारी के अनुसार उन ज्यूरी को भी समन भेजा गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं।
‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है। आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है।
विजया किशोर का मानना है कि सोशल मीडिया का यदि सही इस्तेमाल किया जाए तो यह काफी फायदेमंद होता है और गलत इस्तेमाल हो तो यह काफी खतरनाक हो सकता है।
उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया के बारे में मेरा कहना है कि यदि हम इसका सही इस्तेमाल करें, तो यह समाज के लिए वरदान साबित हो सकता है। लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है, तो यह समाज के लिए हानिकारक हो सकता है। सोशल मीडिया पर जो भी बातें की जाती हैं, उन्हें समाज के हित में होना चाहिए। यदि वे समाज के लिए लाभकारी नहीं हैं, तो नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।
समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया समेत अन्य के किए गए अश्लील जोक्स और गाली को लेकर उन्होंने कहा, “कुछ लोगों के हाल ही में किए गए कमेंट्स बेहद खराब थे और हम राष्ट्रीय महिला आयोग के तौर पर कड़ी निंदा करते हैं। हमने उन लोगों को समन भेजा है और उन्हें आयोग के सामने उपस्थित होने के लिए कहा है। हम इस पर कार्रवाई करेंगे और ऐसी टिप्पणियों या हरकतों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal