इस समय सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना जमकर ट्रेंड कर रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. तो आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
खूब हिट हो रहा है ये गाना
बता दें खेसारी लाल और सपना चौहान का गाना ‘पातर तिरिया’ कुछ महीने पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे शिल्पी राज और खेसारी लाल जैसे सिंगर ने गाया है. ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसे लोगों का भी खूब प्यार मिल रहा है. बात अगर गाने की पॉपुलैरिटी की करें तो इस गाने को काफी कम समय में मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. कुल मिलकर बात ये है कि ये गाना इस समय खूब हिट हो रहा है.
किसी पहचान के मोहताज नहीं
जैसा कि सभी जानते हैं कि शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम है, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. शिल्पी राज अपनी आवाज को लेकर खूब पसंद की जाती हैं. वहीं खेसारी लाल यादव एक बेहतरीन सिंगर, एक्टर और डांसर हैं. ऐसे में इस गाने में शिल्पी की आवाज के साथ-साथ सपना ने और खेसारी के रोमांस ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं. सपना के लटके झटके देख फैंस के भी होश उड़ रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal