एकता कपूर अपने पॉपुलर टीवी शोज में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन लेकर जल्द ही लौट रही हैं. इसी बीच अमर उपाध्याय ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ साल 2000 में दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो हुआ करता था और इसे भारतीय TV इतिहास के टॉप शोज में से एक माना जाता है. इस शो की लोकप्रियता ऐसी थी कि महिलाएं अपना काम-धाम छोड़कर शो देखने के लिए टीवी के आगे बैठ जाया करती थीं. इसी बीच हाल ही में ऐसी खबर सामने आई है कि ये शो एक बार फिर से टीवी पर लौट रहा है, जिसे सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अमर उपाध्याय ने किया रिएक्ट
हाल ही में इस शो की निर्माता एकता कपूर ( Ekta Kapoor) ने ये जानकारी दी है कि शो का दूसरा सीजन आ रहा है.इतना ही नहीं एकता कपूर ने ये भी खुलासा किया कि शो का दूसरा सीज़न 150 एपिसोड लंबा होगा. इसके साथ ही एकता रीबूट में एक पॉलिटिशियन के होने की जानकारी भी दी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि स्मृति ईरानी शो में ‘तुलसी विरानी’ के रूप में वापसी कर रही हैं. इसी बीच अब हाल ही में शो के अभिनेता अमर उपाध्याय( Amar Upadhayay) जिन्होंने मिहिर की भूमिका निभाई थी ने शो पर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है.
शो में बने थे तुलसी के पति मिहिर
अमर उपाध्याय ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि मैंने भी सुना है शो का दूसरा सीजन आ रहा है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. आगे अमर ने ये भी कहा कि जल्द ही शो को लेकर जानकारी दी जाएगी. बता दें कि अमर उपाध्याय को इस शो में मिहिर के किरदार में देखा गया था जो लीड एक्टर में थे और स्मृति ईरानी के पति बने थे. हालांकि उन्होंने लीप के बाद शो छोड़ दिया था. शो में उनकी मौत के बाद काफी बवाल भी मचा था. अब देखना यह है कि एकता कपूर कहानी के पुराने किरदार में किस-किस को इस शो में वापस लेकर आती हैं. फिलहाल फैंस इस कल्ट शो की वापसी को लेकर खासा एक्साइटेड निजर आ रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
