यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो टॉपर्स होते हैं उन्हें बोर्ड की ओर से सम्मानित भी किया जाता है. हर साल बोर्ड की तरफ से टॉपर्स को नगद राशि दी जाती है. हालांकि यह राशि फिक्स नहीं होती.
UP Board 10th 12th Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. हाई स्कूल और इंटर के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थी, इसमें 54 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड ने सभी आंसर शीट्स की जांच 2 अप्रैल 2025 तक पूरी कर ली हैं पिछले साल भी जांच पूरी होने के 20 दिन बाद रिजल्ट आया था. इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि रिजल्ट 22 से 25 अप्रैल के बीच आ सकता है. चलिए अब जानते हैं कि आप कहां और कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यहां चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जारी होगा. चेक करने के लिए आप यह स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. वेबसाइट खोलें 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. रोल नंबर डालें और सबमिट करें. रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. स्क्रीनशॉट या प्रिंट लेना ना भूलें. आप एसएमएस से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस से कैसे रिजल्ट चेक करेंगे यह भी जान लेते हैं. अगर वेबसाइट स्लो हो जाए तो आप एसएमएस से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड एक नंबर देगा, जिस पर मैसेज भेजना होगा. कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
