हैमिल्टन पुलिस के अनुसार यह घटना शाम करीब 7.30 बजे की है. पुलिस को घटना की सूचना मिल. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि हरसिमरत रंधावा खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थी.
भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जानकारी दी
टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि हैमिल्टम ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से गहरा दुख पहुंचा है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने बताया कि हरसिमरत निर्दोष थीं, लेकिन वो एक गैंगवॉर का शिकार बन गई. स्थानीय पुलिस के अनुसार भारतीय छात्रा हरसिमरत जिस बस स्टेशन पर खड़ी थी और बस का इंतजार कर रही थी, वहां अचानक दो गुटों में गैंगवॉर छिड़ गई और आपस में गोलियां चलने लगीं. इस दौरान दो गाड़ियों में सवार लोग एक-दूसरे पर गोली चलाने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें से एक गोली भारतीय छात्रा को जा लगी.
घटना से कोई लेना-देना नहीं
पुलिस की मानें तो भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा का घटना से कोई लेना-देना नहीं है, वो अंजाने में भी गोली की चपेट में आ गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. टोरंटो में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि हम हरसिमरत रंधावा के परिवार के साथ संपर्क में हैं. उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है. इस संकट की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं.
घटना शाम करीब 7.30 बजे की
हैमिल्टन पुलिस के अनुसार यह घटना शाम करीब 7.30 बजे की है. पुलिस को घटना की सूचना मिल. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि हरसिमरत रंधावा खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थी. हरसिमरत के सीने में गोली लगी थी. भारतीय छात्रा को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
