तुर्की में एक बार फिर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. इन झटकों के बाद लोग घरों और दफ्तरों से तुरंत बाहर आ गए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से 73 किलो्मीटर दूर था.
भूकंप के जोरदार झटकों ने एक बार फिर तुर्की को हिला कर रख दिया है. बुधवार को आए भूकंप के इन झटकों तीव्रता 6.2 रिक्टर स्कैल मापी गई है. भूकंप के झटके 3 बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों के बीच लोगों में दहशत का माहौल है. लोग घरों से दफ्तरों से तुरंत बाहर निकल आए. लोग जान बचाने के लिए खुली जगह ढूंढने लगे. भूकंप की जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से दी गई. ग्रीस और बुल्गारिया के कुछ शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.