रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों मिली हार के बाद राजस्थान के स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग काफी निराश हो गए और उनके बयान में निराशा साफ दिखी.
2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की हालत खराब है. गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स के हाथों एक करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले बैटिंग करने ते हुए RCB ने 206 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई. इस हार के बाद स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग के बयान की काफी चर्चा हो रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
