पंजाब के फिरोजपुर मे पाकिस्तानी रेंजरस ने बीएसएफ के जवान को पकड़ लिया है. पूनम कुमार साहू कोंस्टेबल अपनी ड्यूटी कर रहा था.
पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ अफसरों के बीच चली लंबी बैठक
बताया जा रहा बुधवार की सुबह किसान अपनी कंबाइन मशीन लेकर खेत में गेहूं काटने गए थे. यह खेत फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के करीब था. इस दौरान किसानों की निगरानी को लेकर दो बीएसएफ जवान भी उनके साथ थे. उसी समय एक जवान गलती से बॉर्डर को पार कर जाता है. तभी पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पर आ गए. उन्होंने बीएसएफ जवान को कैद में ले लिया. इसके साथ उसका हथियार भी छीन लिया. इस बात का पता चलते ही बीएसएफ के बड़े अफसर सीमा पर पहुंचे. जवान को छुड़ाने को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ अफसरों के बीच रात तक बैठक चलती रही.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
