लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. किंग कोहली डाउन द ग्राउंड खेलना अधिक पसंद करते हैं. विराट ने आईपीएल में अब तक 261 मैच खेले हैं, जिसमें 285 छक्के जड़े हैं. देखा जाए तो विराट आईपीएल छक्कों के मामले में हिटमैन से सिर्फ 10 सिक्स दूर हैं. विराट ने आईपीएल में 740 चौके भी लगाए हैं.
एमएस धोनी
लिस्टमें तीसरा नाम महेंद्र सिंह धोनी का आता है. बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले MSD ने आईपीएल में 272 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 260 छक्के निकले हैं. वहीं, माही ने 373 चौके भी लगाए हैं.
संजू सैमसन
IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले चौथे बल्लेबाज का नाम है संजू सैमसन. सैमसन ने आईपीएल में 175 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 216 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 375 चौके भी निकले हैं. संजू का नाम इस लिस्ट में होना साबित करता है कि वह कितने विस्फोटक खिलाड़ी हैं.
केएल राहुल
IPL इतिहास में 5वें सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर का नाम है केएल राहुल. KL ने आईपीएल में 139 मैच खेले हैं, जिसमें 203 छक्के लगाए हैं. केएल राहुल के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी आईपीएल में 203 सिक्स लगाए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal