कपल ने तलाक को लेकर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन हाल ही में ये खबरें तेज हो गई हैं कि अब ये कपल जल्द ही तलाक लेने वाला है. ऐसे में अब इन खबरों पर कपल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बात की है. दोनों ने इन अफवाहों के बीच चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सफाई पेश की है. आइए आपको बताते हैं कपल ने तलाक की खबरों को लेकर क्या कुछ कहा?
विवेक ने लोगों को दिया ये जवाब
दरअसल, विवेक से एक यूजर ने उनकी वीडियो में तलाक का कमेंट किया था. जिसपर विवेक ने इन सबको करारा जवाब दिया. जी हां, चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा, ‘हां हो रहा है, लेकिन क्या जो तलाक लेने वाले होते हैं वो क्या साथ में ये सब करते हैं. साथ में खाना बनाते हैं?’ विवेक ने आगे कहा, ‘आप प्लीज हर चीज को सच मत मानिए, ये सब नंबर्स के लिए है. आप सब इतने भोले मत बनिए. इसके अलावा, उन्होंने बेबी प्लानिंग को लेकर कहा कि ‘इसका जवाब मेरे पास नहीं है, ये तो ऊपरवाला ही जानता है’. वहीं आपको बता दें कि दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई 2016 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
