इम वीडियो पर हाल ही में एक ऐसी सीरीज रिलीज हुई है, जिसकी कहानी ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. ये सीरीज अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो इसे जरूर देखें ..
जरूर देखें ये सीरीज
हम बात कर रहे हैं झन्नाटेदार सीरीज ‘खौफ’ की, जिसकी कहानी आपके होश उड़ा देगी. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इसकी कहानी गर्ल्स हॉस्टल से शुरू होती है, जहां एक भूत का कब्जा है. वह भूत अपना ऐसा जाल बिछाता है कि वह किसी भी लड़की को हॉस्टल से बाहर नहीं जाने देता. अगर आपने एक बार सीरीज को देखना शुरू किया, तो आपका दिमाग हिल जाएगा और कुछ पल के लिए आपकी सांसें भी थम जाएंगी.
क्या है कहानी?
इस सारीज की कहानी मधु नाम की लड़की (जिसका किरदार मोनिका पंवार ने निभाया है) जो ग्वालियर से दिल्ली नौकरी करने के लिए आती है उसके ऊपर आधारित है. जो दिल्ली शहर से हटके एक होस्टल में रहने लगती है. उसके कमरे का नंबर 333 है और इसे एक भूतिया कमरा कहा जाता है. मधु का अतीत काफी डरावना होता है, काॅलेज में ही कुछ दरिंदे उसका रेप कर देते हैं. जैसे तैसे मधु खुद को संभालते हुए दिल्ली अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए आती है. तो यहां भी उसके पुराने घाव फिर से हरे होने लगते हैं, वहीं साथ ही वो अपने साथ हो रही अजीबोगरीब चीजों से भी परेशान होती है.
हाॅस्टल में फंसी लड़कियां
वहीं जिस हाॅस्टल में वह रहने के लिए आती है, वहां रहने वाली एक लड़की अनु (आशीमा वरदान) की एक हादसे में मोत हो गई होती है. उसकी मौत के बाद हाॅस्टल में रह रही उसकी 4 सहेलियों, गर्भवती रीमा (प्रियंका सेतिया) अमीर लड़की निक्की (रश्मि जुरेल मान), सेक्स वर्कर कोमल (रिया शुक्ला और नागा प्रवासी स्वेतलाना (चुम दरांग) की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. वो हाॅस्टल में बुरी तरह से कैद हो जाती हैं.
खौफनाक है सीरीज की कहानी
बता दें कि 31 दिसंबर की रात अनु का रेप करने के लिए एक दरिंदा हाॅस्टल में घुस जाता है. इसके बाद चारों लड़कियां मिलकर अनु को बचाती हैं तो वह उन्हें गंदी-गदी गालियां देकर उनके साथ गंदी हरकत करने की धमकी देता है. इस दौरान वह दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया कांड के बारे में भी जिक्र करता है और लड़कियों का ऐसा ही हाल करने की धमकी देता है. ये सुनकर गर्भवती रीमा अपना आपा खो देती है, इसके बाद वह उस दरिंदे के साथ कुछ ऐसी दरिंदगी करती है, जिसके बारे में जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी पड़ागी. इस सारीज की कहानी काफी खौफनाक है. वहीं इस सारीज को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि जितना लोग भूत से डरते हैं उससे कई ज्यादा डरावने कुछ आदमी होते हैं जो महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं.जो महिला नौकरी कर रही है और देर रात अपने घर लौटती है उसे ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए.