IPL 2025: बुधवार को पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. चेन्नई इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. लेकिन, इस लिस्ट में जल्द ही 2 टीमों के नाम और शामिल होने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 2 टीमों के बारे में बताते हैं, जिनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. आपको बता दें, CSK ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीते हैं और 4 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानि 10वें नंबर पर है.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 अब तक निराशाजनक रहा है. राजस्थान ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 7 मैचों में हार का सामना किया है. 6 अंक और -0.349 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में RR 8वें नंबर पर है.
RR IPL 2025 में अपना अगला मुकाबला 1 मई को मुंबई इंडियंस से खेलने वाली है. अब यदि राजस्थान इस मैच को हारती है, तो वो इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.
सनराइजर्स हैदराबाद
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. इस टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार का सामना किया है. इस तरह 6 अंक और -1.103 नेट रन रेट के साथ 9वें स्थान पर है.
हैदराबाद को अब प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे. SRH अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 मई को खेलने वाली है. यदि वह उस मैच को हारती है, तो उसके लिए काफी हद तक प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
