‘दादी मर गई और यहां आशिकी चल रही’, मातम के समय जाह्नवी कपूर को BF संग यूं देख भड़के लोग

 अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई 2025 को निधन हो गया. वो 90 साल की थीं और उम्र संबंधी समस्याओं से लगातार जूझ रहीं थीं. ऐसे में  निर्मल कपूर के निधन से इस वक्त पूरा कपूर खानदान सदमे में है और तमाम सेलेब्स और इंडस्ट्री को लेकर उन्हें सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं.वहीं दादी की निधन की खबर सुनते ही उनके पोते-पोती सोनम कपूर, अर्जुन कपूर और जाह्नवी सभी दौड़े-दौड़े उनके घर पहुंचे. इसी बीच  जाह्नवी कपूर अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं.

जाह्नवी कपूर को सहारा देने पहुंचे शिखर

जाह्नवी कपूर का ये वीडियो उनकी दादी के घर का है. इस दौरान वह व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं उनके चेहरे पर दादी को खोने का गम भी साफतौर पर दिखाई दे रहा है. हालांकि इस दौरान भी लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए. इसकी वजह एक वीडियो है, जिसमें उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया नजर आ रहे हैं . दरअसल, शिखर इस दुख की घड़ी में अपनी GF को संभालने निर्मल कपूर के घर पहुंचे थे.  इस दौरान उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें जाह्ववी और शिखर  आपस में बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान शिखर पहाड़िया के हाथ में प्लास्टर भी नजर आया.  शिखर के हाथ में चोट लगी है उसके बावजूद वो जाह्ववी के साथ इस दुख की घड़ी में साथ खड़े दिखे.

 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

हालांकि कुछ लोग अब इस वीडियो को देख उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि ‘दादी मर गई पर मोहब्बत रुकनी नहीं चाहिए,वाह रे रईसो के अमीर बच्चे’, एक और यूजर ने लिखा, ‘परिवार को संभालने के बजाय बॉयफ्रेंड से गप्पे लड़ा रही है’, वहीं एक ने लिखा है-‘ दादी मर गई या यहां आशिकी चल रही’ .. इसी तरह से तमाम यूजर्स जाह्ववी और शिखर के इस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

 लंबे समय से निर्मल कपूर थीं बीमार

बताया जा रहा है कि निर्मल कपूर उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रही थीं. पिछले कई महीनों से वह बीमारी थीं. उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन बीते दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब उनके निधन से उनके तीनों बेटों समेत पूरा कपूर परिवार गमगीन है. बता दें कि बेटों के अलावा निर्मल कपूर अपने पोते-पोतियों अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, शनाया कपूर संग अन्य के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं. ऐसे में दादी के निधन पर सभी बच्चे भी गमगीम नजर आए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com