जमात-ए-इस्लामी हिंद का कहना है कि आतंकवाद एक गंभीर खतरा है. मानवता के खिलाफ ये जघन्य अपराध है. देश और देशवासियों की सुरक्षा, संरक्षा और शांति के लिए इसका समूल नाश होना जरूरी है. बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने मंगलवार देर रात अटैक किया. भारत ने पाकिस्तान में नौ आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया. कहा जा रहा है कि भारत के हमले में पाकिस्तान में अब तक 100 लोगों की मौत हुई है.
पूरा भारत ऑपरेशन सिंदूर की कर रहा है सराहना
भारत ने इस अटैक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है. आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई को देश भर में सराहा जा रहा है. इसे सभी धर्मों और समुदायों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है. हमले के खिलाफ पूरा भारत एकजुट होकर खड़ा है.
जिम्मेदार नागरिक बनें
जमात-ए-इस्लामी हिंदा ने कहा कि पूरा भारत एकजुट होकर हमारी सेनाओं के साथ खड़ा हैं. इस अहम घड़ी में हर एक नागरिक का एक साथ आना और एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना जरूरी है. सांप्रादायिक तनाव और विभाजन फैलाने वाले काम नेशनल सिक्योरिटी और देशहित के खिलाफ है. इसे साफ तौर पर रोका जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जिम्मेदार नागरिक होने और सामूहिक एकजुटता के प्रदर्शन की अपील करते हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
