इंफाल : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने मणिपुर का दो दिवसीय दौरा कर सुरक्षा हालात की समीक्षा की और राज्य में तैनात जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया।
डीजी 24 मई को इम्फाल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मणिपुर पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह, एडीजी (ईसी) महेश कुमार अग्रवाल, आईजी फ्रंटियर संजय कुमार मिश्रा और आईजी एसटीसी चुुराचांदपुर इंद्र देव सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इम्फाल पहुंचने के तुरंत बाद चौधरी ने सेक्टर मुख्यालय काउंटर-इंसर्जेंसी (अभियान) का दौरा किया, जहां उन्हें राज्य की कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गई। सेक्टर अधिकारियों के साथ उन्होंने मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों और संचालन संबंधी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।
शाम करीब 6:20 बजे डीजी ने कैपिटल कॉम्प्लेक्स स्थित 10वीं बटालियन की सीआई पोस्ट पर जाकर जवानों की कार्यक्षमता का निरीक्षण किया और उनके साथ संवाद किया। उन्होंने जवानों के समर्पण की सराहना की और कहा कि उनका योगदान क्षेत्र में शांति बनाए रखने में अहम है। इस दौरान उन्होंने मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह और डीजीपी राजीव सिंह से भी मुलाकात की।
25 मई को उन्होंने एसएचक्यू सीएल (अभियान), कोईरेंगई में सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन का सीधा प्रसारण राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात बीएसएफ बटालियनों तक किया गया। उन्होंने जवानों के समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें निडरता से देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
डीजी ने बिश्नुपुर और चुराचांदपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में तैनात बीएसएफ कंपनियों का दौरा कर ग्राउंड ज़ीरो पर तैनात जवानों से सीधे संवाद किया।
इसके बाद उन्होंने लोकतक स्थित 10वीं बटालियन के टैक्टिकल हेडक्वार्टर में रुककर ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की और जवानों को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सतत प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal